33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पाइप लाइन बिछाने को काटी सड़क, मरम्मत को भूल गये

कटिहार : नगर निगम के पार्षद मल्लिक पासवान, राजकुमार साह तथा पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद महतो ने सदर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर उनसे मिलकर नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर विशेष रूप से पुराना बाटा चौक से मॉडल रेलवे स्टेशन तक बनने वाली पथ तथा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटिहार : नगर निगम के पार्षद मल्लिक पासवान, राजकुमार साह तथा पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद महतो ने सदर विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर उनसे मिलकर नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर विशेष रूप से पुराना बाटा चौक से मॉडल रेलवे स्टेशन तक बनने वाली पथ तथा नगर के वार्डों में संचालित नल-जल योजना की खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

पार्षद मलिक पासवान ने बताया कि रेल द्वारा महीनों पूर्व पुराना बाटा चौक से मॉडल स्टेशन तक पथ के पक्की करण कार्य प्रारंभ कराया गया था. लेकिन मंथर गति से चल रहे निर्माण कार्य को दुर्गापूजा के पूर्व से ही आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे रेल यात्रियों के साथ ही आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है.
पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद महतो ने सचेतक श्री प्रसाद का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि नगर में चल रहे नल जल योजना के तहत संवेदक द्वारा बेतरतीब ढंग से पीसीसी पथ तथा ईट सोलिंग पथ को काटकर जल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर की अधिकांश सड़कों का नव निर्माण कराया गया है. लेकिन संवेदक द्वारा उसे कहीं किनारे से तो कहीं बीचों-बीच कटवा कर पाइप बिछाया जा रहा है.
लेकिन पाइप बिछाने के बाद पथ को पूर्वत नहीं किया जा रहा. जिससे वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों को काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि पक्की सड़क को काटकर जमीन के नीचे पाइप बिछाने के बाद पथ के कटे अंश का पुनर्निर्माण नहीं कराने से पथ के शीघ्र जर्जर होने की संभावना बढ़ गयी है.
सचेतक श्री प्रसाद ने पार्षदों द्वारा उठाई गयी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्क्षण दूरभाष पर मंडल रेल प्रबंधक कटिहार से वार्तालाप कर पुराना बाटा चौक से मॉडल रेलवे स्टेशन तक के निर्माणाधीन पथ की चर्चा करते हुए इसके शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का आग्रह किया.
साथ ही उन्होंने इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर हो रही कठिनाइयों के शीघ्र समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. सचेतक ने नल जल योजना के तहत संवेदक द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पार्षदों के समक्ष ही बुडको के प्रबंध निर्देशक से दूरभाष पर बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels