केंद्र के जनविरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का समाहरणालय पर धरना

कटिहार : जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने किया. धरना के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार के गलत नीति को गिनाते हुए अपनी बातें रखी. सरकार की नीतियों को गलत ठहराते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:48 AM

कटिहार : जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने किया. धरना के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने भारत सरकार के गलत नीति को गिनाते हुए अपनी बातें रखी.

सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए जम कर बरसे. वक्ताओं ने कहा कि देश आज उस दौराहे पर खड़ा हो गया है. जहां बेरोजगारी है. अराजकता का बोलबाला है. कदवा विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि मंदी और तालाबंदी मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है.
देश की अर्थव्यवस्था वेंटीलेटर पर अपनी सांसे गिन रहा है. रोजगार सृजन कोमा में है. न नौकरी है न ही रोजगार, कृषि क्षेत्र में तो मंदी का दंश और भी गहरा है. डूबती अर्थव्यवस्था घटती बचत व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटालों में जनता के पैसों की हो रही लूट ने यह साबित कर दिया है. भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है.
विधायक ने कहा कि मोदी सरकार ने युवा भारत की शक्ति को बेहाली और बेरोजगारी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के मुताबिक तो बेरोजगारी 45 साल में सर्वाधिक तेजी से बढ़ी है और चौंकाने वाली बात तो यह है कि देश में जितने ज्यादा पढ़े लिखे हैं. उतने ही ज्यादा बेरोजगार घूम रहे हैं.
जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने कहा कि भाजपा सरकार देश को विकासशील बनाने की दावा कर रही है और आम लोगों को अपने कार्य भी गिना रही है. जबकि हकीकत है कि शिक्षा रोजगार और देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गयी है. शिक्षा की स्थिति ज्यादा दयनीय है. 18 से 23 साल की उम्र के बीच 74 प्रतिशत युवा कॉलेज ही नहीं जा पाते हैं.
इससे भी ज्यादा चिंता का विषय यह है कि भारत में केवल ढाई प्रतिशत कॉलेज ही पीएचडी कार्यक्रम चलाते हैं. भाजपा सरकार ने भारत के युवाओं के लिए शिक्षा की व्यवस्था एवं रोजगार के अवसरों को ध्वस्त कर दिया है. पिछले छह सालों में देश की जीडीपी सबसे निचले पायदान पर है. निजी करण के नाम पर देश को बेचा जा रहा है.
मौके पर कांग्रेस नेताओं ने बाड़ी बाड़ी से केंद्र सरकार की गलत नीतियों को गिनाया. इस अवसर पर पर्यवेक्षक शशि शेखर राय, तौकीर आलम, प्रभु लाल पासवान, मो असलम, मो शमी, शमीम अंसारी, पंकज यादव, मनी पासवान, राकेश यादव, अशरफ मदनी, सौरभ कुमार, मसरूर आलम, मोइन खान, इजहार, इश्तियाक, फूलमती हेमरम, मो शाहिद, शौकत हुसैन, पवन जयसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version