सुलेख व भाषण प्रतियोगिता आयोजित

मनिहारी : नेशनल एडुकेशनल ट्रस्ट के तात्वाधान में नेशनल पब्लिक स्कूल में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती के अवसर पर सुलेख तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सचिव सह प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय रमण ने की. उप प्राचार्य जय नारायण राय ने तथा संयोजन शिक्षक रूमा गुहा, मनीष कुमार तथा विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 9:25 AM

मनिहारी : नेशनल एडुकेशनल ट्रस्ट के तात्वाधान में नेशनल पब्लिक स्कूल में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती के अवसर पर सुलेख तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सचिव सह प्रबंधक न्यासी रामेश्वर पाण्डेय रमण ने की. उप प्राचार्य जय नारायण राय ने तथा संयोजन शिक्षक रूमा गुहा, मनीष कुमार तथा विजय परिहार ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पण के साथ हुआ. सुलेख प्रतियेगिता मे विभान्न कक्षाओं के कुल 108 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

जिसमें वर्गवार सोनु कमार यादव, निर्जला कुमारी, जस्सी कुमारी, खुशबु राज, अदिति राज, पर्ल राज ने प्रथम, सन्नी कुमार यादव,अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी, साक्षी शर्मा, रूचि गुप्ता तथा राज रोशन ने द्वितीय और राजीव कुमार, कृष्णा चौधरी, अंशु प्रिया, अंकित कुमार, जया कुमारी तथा आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें राज ने प्रथम, जस्सी ने द्वितीय तथा कृष्णा चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में रामेश्वर पाण्डेय रमण ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कही. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक विजय राय, अजय राय, मधुमिता गुप्ता, मो इब्राहिम, नवीन सिन्हा, नीता भट्टाचार्य, पूनम, पूजा कुमारी, वैशाली कुमारी, सुफी अली, सबीना, ज्योती, आरती, प्रतिमा, संजीव, रीता साहा, रोजी और परितोष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version