23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई व आबादपुर में शांतिपूर्ण रहा चुनाव

बारसोई : पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में हुआ मतदान बारसोई में मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. यहां कुल 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि बारसोई में 17 पैक्स के लिए कुल 39 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें […]

बारसोई : पैक्स चुनाव के अंतिम चरण में हुआ मतदान बारसोई में मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. यहां कुल 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि बारसोई में 17 पैक्स के लिए कुल 39 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें सभी बूथों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसके साथ ही 46 पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार एवं 46 सदस्य उम्मीदवार के भाग्य मतदान पेटी में बंद हो गया.

ज्ञात हो कि इन मतदान केंद्रों में से 17 मतदान केंद्र अति संवेदनशील एवं चार संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये थे. जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उससे पहले मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्र में मतदाता की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. बैलेट पेपर होने के चलते कुछ देर मतदाताओं को पंक्ति में खड़ा रहना पड़ा.
उसके बावजूद भी शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने अपना अपने मत का प्रयोग किया. बुधवार को मतगणना होगी और संध्या बेला तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. बीडीओ श्री हक ने कहा कि मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और नियत समय पर मतगणना उच्च विद्यालय बारसोई में प्रारंभ हो जायेगी.
अाबादपुर में सुबह से कतार में लग गये मतदाता : आबादपुर. आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न पंचायतों में पैक्स का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों पर अपने-अपने मताधिकार के उपयोग को लेकर मतदाता जागरूक दिखे. अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. मतदान केंद्रों के आसपास सुबह से प्रत्याशियों व समर्थकों एवं मतदाताओं का हुजूम देखा गया.
इस दौरान क्षेत्र के लगुवा पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 16,16क, 16ख एवं 16ग में सुबह 10:00 बजे तक क्रमशः 23 फसदी, 21 फीसदी, 29 फीसदी, 26 फीसदी मतदान तथा क्षेत्र के धर्मपुर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 8 एवं 8क में सुबह 10:30 बजे तक क्रमशः 23 फीसदी व 29 फीसदी मतदान हुआ. थाना क्षेत्र में लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 15, 15क एवं 15ख में 11:00 बजे तक क्रमशः 30फीसदी, 28 फीसदी व 32 फीसदी मतदान आंका गया.
क्षेत्र के नलसर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 19, 19क में 12:00 बजे तक क्रमशः 38 फीसदी व 34फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान नलसर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 19 में मत डालने गये एक मतदाता नसीरुद्दीन का नाम मृत्यु सूची में रहने व मतदान से वंचित कर दिये जाने को लेकर देर तक हंगामा मची रही.
क्षेत्र के चापाखोर पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 7 व 7क में 2:00 बजे तक क्रमशः 41 फीसदी व 39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. मौके पर क्षेत्र के शिवानंदपुर पंचायत स्थित कुल चार मतदान केंद्रों 20, 20क, 20ख एवं 20ग में कुल 2354 मतदाताओं में से कुल 1286 लोगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया. क्षेत्र के हरनारोई पंचायत स्थित कुल तीन मतदान केंद्र 10, 10क, 10ख में 3:00 बजे तक कुल 1709 मतदाताओं में से कुल 1158 लोगों ने अपना मत मत पेटियों के हवाले किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें