जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का अवैध धंधा की खबर प्रभात खबर ने बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया. समाचार प्रेषण उपरांत जिला समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने बुधवार व गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने शहरी व ग्रामीण इलाकों से शराब के साथ-साथ तस्कर व शराब विक्रेता को भी गिरफ्तार किया. ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कई अवैध भठ्ठी को नष्ट कर उक्त मामले में सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताते चले कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला समाहर्ता मनीष कुमार मीणा के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह के नेतृत्व व दिशा-निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाते आ रही है. इन मामलों में उत्पाद विभाग की टीम को खासी सफलता भी हाथ लगी. पश्चिम बंगाल से शराब की बड़ी-बड़ी खेप लेकर कटिहार पहुंच रहे तस्कर को गिरफ्तार कर उससे भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद किया है. इसके बावजूद भी जिले में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. शराब निर्माण से लेकर शराब तस्करी, होम डिलीवरी एवं शराब पिलाने का कार्य फल फूल रहा था. जिस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से 10 अप्रैल को प्रकाशित की थी. खबर प्रेषण उपरांत उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
128 लीटर अर्ध निर्मित शराब के साथ सात गिरफ्तार