17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरुद्ध हुआ 13676 ऑनलाइन ग्रिड का निर्माण

कई प्रखंड लक्ष्य से अभी चल रहे हैं पीछे, अब तक 5826 लैब को प्राप्त हो चुका है मिट्टी नमूना

कटिहार. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग को मिले मिट्टी नमूना संग्रहण लक्ष्य के विरुद्ध 19 जून तक 15 हजार ग्रीड निर्माण में 13676 ऑनलाइन ग्रीड का निर्माण पूरा कर लिया गया है. 16 प्रखंडों में 240 पंचायत में दिये गये अलग-अलग लक्ष्यों में अब भी कई पंचायत पीछे हैं तो कई पंचायतों में लक्ष्य से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है. 19 जून को संयुक्त कृषि कार्यालय में हुई सभी पंचायत व जिला स्तर के पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा के बाद मामले सामने आया है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि अब तक 15 हजार मिट्टी नमूना संग्रहण में 13676 का मिट्टी ग्रीड निर्माण पूरा किया गया है. जबकि लैब में 15826 किसानों की मिट्टी नमूना प्राप्त हो पाया है. अमदाबाद प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में दिये गये मिट्टी नमूना 882 लक्ष्य के विरुद्ध 766 मिट्टी ग्रीड निर्माण पूरा किया गया है. जबकि 21 किसानों का मिट्टी नमूना लैब को प्राप्त हुआ है. बलरामपुर प्रखंड के अलग-अलग पंचायत से 819 मिट्टी लक्ष्य में 741 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि 103 नमूना लैब को प्राप्त हाे चुका है. बारसोई प्रखंड के कई पंचायतों में दिये मिट्टी नमूना लक्ष्य 1827 में 1350 मिट्टी ग्रीड निर्माण ऑनलाइन पूरा किया जा चुका है. जबकि 393 नमूना लैब को प्राप्त है. कुरसेला प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में 378 में 378 मिट्टी ग्रीड निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि 224 नमूना लैब को प्राप्त है. कदवा प्रखंड के 1890 नमूना लक्ष्य में 1689 ग्रीड निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 449 नमूना लैब को उपलब्ध कराया गया है.

हसनगंज में 315 में 329 मिट्टी ग्रीड का निर्माण

समीक्षा बैठक के दौरान सामने आया कि मिट्टी नमूना लक्ष्य में हसनगंज के कई पंचायतों को दिये 315 में 329 मिट्टी ग्रीड का निर्माण ऑनलाइन किया जा चुका है. जबकि लैब को शून्य नमूना प्राप्त है. इसी तरह फलका के अलग-अलग पंचायतों में मिट्टी नमूना लक्ष्य 819 के तहत 833 ग्रीड निर्माण ऑनलाइन हो चुका है. 376 मिट्टी नमूना लैब को प्राप्त हो गया है. डंडखोरा में मिट्टी नमूना लक्ष्य 378 के विरूद्ध 381 मिट्टी ग्रीड निर्माण ऑनलाइन किया जा चुका है. 293 नमूना लैब को प्राप्त है. आजमनगर में 1740 मिट्टी नमूना लक्ष्य में 1499 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण पूरा कर लिया गया है. जबकि 375 नमूना मिट्टी जांच लैब को प्राप्त है. समेली में 496 मिट्टी नमूना लक्ष्य में 613 का ग्रीड निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि 62 का नमूना लैब को प्राप्त है. कटिहार प्रखंड के अलग अलग पंचायतों में 558 मिले लक्ष्य के अनुरूप 510 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण पूरा कर लिया गया है. जबकि 309 नमूना जांच लैब को उपलब्ध हो पाया है. कोढ़ा प्रखंड के 1426 मिट्टी नमूना लक्ष्य के विरूद्ध 1206 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण पूरा हुआ है. जबकि 905 नमूना लैब को प्राप्त है. इसी तरह बरारी के अलग अलग पंचायतों को मिले मिट्टी नमूना लक्ष्य में 1364 में 1382 का ग्रीड निर्माण ऑनलाइन हो गया है. 675 नमूना लैब को उपलब्ध कराया गया है.

मनिहारी के अलग-अलग पंचायतों में 903 ग्रीड निर्माण पूरा

मालूम हो कि मनिहारी के अलग-अलग पंचायतों को मिले मिट्टी नमूना लक्ष्य 930 के विरुद्ध 903 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण पूरा हो गया है. जबकि 652 नमूना लैब को उपलब्ध कराया गया. इसी तरह प्राणपुर के अलग- अलग पंचायतों को मिले मिट्टी नमूना लक्ष्य 744 में 708 का ऑनलाइन ग्रीड निर्माण पूरा किया गया है. जबकि 650 नमूना लैब को उपलब्ध कराया गया है. मनसाही प्रखंड के अलग- अलग पंचायतों में मिट्टी नमूना लक्ष्य 434 में 388 का मिट्टी ग्रीड निर्माण पूरा कर लिया गया है. जबकि 339 नमूना लैब को प्राप्त कराया गया है.

कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी

अब भी अलग-अलग प्रखंडों के कई पंचायत कर्मी मिट्टी नमूना लक्ष्य से पीछे है. समीक्षा के दौरान यह मामला सामने आया है. पंचायत कर्मियों को इस कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया गया है. ताकि समय पर मिट्टी नमूना संग्रहण कार्य पूरा किया जा सके,.मिट्टी नमूना जांच के बाद समय पर किसानों को कार्ड उपलब्ध कराया जा सके. कई जगहों पर खेतों का फोटो नहीं लिया गया है. उस ग्रिड में फोटो लेने के बाद किसानों के नाम जुड़ जायेंगे.

सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें