12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सर्वेक्षण: द्वितीय चरण में मिला है 13684 स्व घोषणा पत्र

अंचल स्तर पर शिविर का किया गया है गठन

कटिहार. जिले के सभी 16 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य जारी है. द्वितीय चरण में अबतक कुल 2021 ऑनलाइन एवं कुल 11663 ऑफलाइन के माध्यम से स्वघोषणा प्राप्त हुआ है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से इस आशय की जानकारी मंगलवार को उपलब्ध करायी गयी है. जानकारी दी गयी है कि प्रथम चरण अंतर्गत तीन अंचल क्रमशः कोढ़ा, फलका एवं कुरसेला के कुल 178 राजस्व ग्राम में विशेष सर्वेक्षण कार्य पूर्व से प्रक्रियाधीन है. अभी तक प्रथम चरण के सर्वेक्षण में कुल 69 राजस्व ग्रामों का अंतिम प्रकाशन का कार्य हो चुका है. जबकि द्वितीय चरण में शेष 13 अंचलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य के लिए सभी 1336 राजस्व ग्रामों से कुल 1322 राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं विभाग के आदेशानुसार वर्तमान में नगरीय क्षेत्र में विशेष सर्वेक्षण कार्य नहीं होना है. ग्राम सभा के माध्यम से सभी रैयतों व भू-धारियों को अपने जमीन से संबंधित स्वघोषणा (प्रपत्र-2) एवं वंशावली (प्रपत्र-3(1)) में ब्योरा देने के लिए बताया जा रहा है. रैयत व भू-धारी संबंधित अंचल के शिविर कार्यालय में स्वघोषणा एवं वंशावली जमा कर सकते है. यह आवेदन ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है. इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाओं में प्रपत्र दो व प्रपत्र- तीन (1) पर क्लिक कर पूरा ब्योरा दर्ज कराया जा सकता है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से जानकारी दी गयी है कि प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है. बैठक के माध्यम से आमजनों एवं प्रतिनिधियों की विशेष सर्वेक्षण से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया है एवं यह प्रक्रिया निरंतर जारी है. प्रपत्र दो में स्वघोषणा प्राप्त की जा रही है. विशेष सर्वेक्षण को लेकर सभी अंचलों में एक शिविर कार्यालय का गठन किया गया है. पूरे कटिहार जिला में कुल 12 शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, कुल 27 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, कुल 21 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं कुल 305 विशेष सर्वेक्षण अमीन पदस्थापित है. सभी अंचलों में पदस्थापित शिविर प्रभारी सह विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी से संपर्क के लिए उनका मोबाईल नंबर भी जारी किया गया है.

हेल्पडेस्क से ले सकते है सहायता

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आम रैयतों से अनुरोध है कि भू सर्वे से संबंधित समुचित प्रमाणिक जानकारी सभी अंचल में संचालित सर्वे हेल्प डेस्क पर जा कर प्राप्त कर सकते है. इसके साथ-साथ विभागीय वेबसाइट पर प्रत्येक राजस्व ग्राम से संबंधित विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो एवं शिविर प्रभारी का नाम एवं मोबाईल नंबर की जानकारी विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं सीधे प्राप्त कर सकते है. साथ ही बिहार सर्वे ट्रैकर एप पर अद्यतन जानकारी प्राप्त की जा सकती है. बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम एक चरणबद्ध एवं कालबद्ध प्रक्रिया है. ऐसे में प्रपत्र दो व प्रपत्र तीन (1) जमा करना आवश्यक है. इस विशेष सर्वेक्षण से भविष्य में भूमि से संबंधित लगान, भूमि हस्तांतरण एवं क्रय-विक्रय पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होगा. इससे भूमि विवाद में कमी आयेगी. रैयतों का भू-धारण का आधार बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त अधिनियम तथा नियमावली के

आलोक में तैयार अधिकार अभिलेख ही होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें