कटिहार : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को कटिहार जिले के रौतारा में आने वाले थे. पर मौसम के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया. अब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार को सवेरे 9:00 बजे होगा. अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी पूनम ने बताया कि मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
Advertisement
मौसम खराब रहने से मुख्यमंत्री नहीं आये कटिहार, आज 9:00 बजे पहुंचेंगे रौतारा
कटिहार : जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को कटिहार जिले के रौतारा में आने वाले थे. पर मौसम के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया. अब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मंगलवार को सवेरे 9:00 बजे होगा. अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी पूनम ने बताया कि मौसम की […]
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व्यापक तैयारी किया है.
मुख्य कार्यक्रम स्थल चमरू पोखर पास रखा गया है. सीएम के निरीक्षण के लिए आधा दर्जन स्टॉल भी लगाया है. स्टॉल में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन की प्रत्याशा में दिन भर अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जदयू-भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा रहा है.
अपराह्न करीब 4:00 बजे औपचारिक रूप से यह जानकारी दी गयी दी गयी कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस बीच कार्यक्रम स्थल पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह कटिहार जिले के प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल पहुंचे. मंत्री श्री मंडल ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर मंत्रणा किया.
कार्यक्रम स्थल पर पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, नगर निगम के मेयर विजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, उप विकास आयुक्त वर्षा सिंह आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम लोगों के प्रवेश को लेकर तू-तू मैं-मैं. रौतारा में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों का प्रवेश निषेध प्रशासन के द्वारा कर दिया गया था. जिसके कारण मुख्य गेट पर सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में आम जनता खड़े होकर मुख्यमंत्री को एक नजर देखना चाह रहे थे.
प्रवेश द्वार पर पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सख्त ड्यूटी दिया जा रहा था. दंडाधिकारी के रूप में कटिहार के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज्ञा कुमारी के साथ कई पदाधिकारी भी तैनात थे.कई नेता एवं जनप्रतिनिधि को पास निर्गत नहीं किया गया था.
जिसके कारण यह प्रतिनिधि भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से वंचित रह गये. क्योंकि गेट पर मुस्तैदी से सुरक्षाकर्मियों ने बिना पास एक व्यक्ति को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधि एवं पुलिसकर्मी के बीच कई बार तू तू मैं मैं की भी स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसे मौके पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा समझा-बुझाकर शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement