स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में बिफरे एनसीडीओ
आजमनगर : आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एनसीडीओ डॉ विजय कुमार गोपाल का 50 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शल्य चिकित्सक कक्ष लैब आदि सहित ओपीडी का भी निरीक्षण करते हुए अव्यवस्था को देख संबंधित कर्मियों पर बिफर गये. फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार की नसीहत दे […]
आजमनगर : आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के एनसीडीओ डॉ विजय कुमार गोपाल का 50 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शल्य चिकित्सक कक्ष लैब आदि सहित ओपीडी का भी निरीक्षण करते हुए अव्यवस्था को देख संबंधित कर्मियों पर बिफर गये. फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार की नसीहत दे गये. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों सहित कई वरिष्ठ कर्मियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही.
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के शल्य चिकित्सक का स्लैप ओपीडी, दवा भंडारण कक्ष आदि का निरीक्षण करने के दौरान अव्यवस्था में अविलंब सुधार करने की अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को नसीहत देते गए जांच टीम में शामिल डॉ बीके गोपाल का वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम रंजन, डॉ आजाद आदि द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में अव्यवस्था में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार को सात दिनों की मोहलत दी गयी है.
अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुर रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. जांच को पहुंचे डॉ गोपालका ने पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा लोगों से मिली शिकायत के आलोक में अस्पताल जांच करने पहुंचे. यहां क्या सही क्या गलत क्या अव्यवस्था पायी गई बताने की दिशा में चुप्पी साध गये.