कटिहार : सहायक औषधि नियंत्रक, कटिहार के पत्र के द्वारा बंद के दौरान जिले में अवस्थित मुख्य चौक-चौराहों, बाजार तथा अस्पताल के आसपास दवा दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है. औषधि निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि राज्य ड्रग नियंत्रक के आदेश के आलोक में शहर के 15 दवा दुकानदारों को खुले रखने के लिए निर्देशित किया गया है. जिन दवा दुकानों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खोले रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
Advertisement
15 दवा दुकानदारों को दुकान खोले रखने का मिला निर्देश
कटिहार : सहायक औषधि नियंत्रक, कटिहार के पत्र के द्वारा बंद के दौरान जिले में अवस्थित मुख्य चौक-चौराहों, बाजार तथा अस्पताल के आसपास दवा दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है. औषधि निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि राज्य ड्रग नियंत्रक के आदेश के आलोक में शहर के 15 दवा दुकानदारों को खुले रखने […]
उनमें निम्नलिखित दवा दुकानदार शामिल है.
दुकानदार की सूची : मेसर्स महाबीर मेडिकल, सदर अस्पताल रोड, कटिहार. मेसर्स जन औषधि केन्द्र, सदर अस्पताल परिसर, कटिहार. मेसर्स महाबीर जी मेडिकल स्टोर, सदर अस्पताल परिसर, कटिहार. मेसर्स अंसारी मेडिकल स्टोर, मंगल बाजार, कटिहार. मेसर्स नेशनल मेडिकल हॉल, गर्ल्स स्कूल रोड, कटिहार मेसर्स चौधरी मेडिकल स्टोर, एमएजीएरोड, कटिहार. मेसर्स इंदिरा मेडिकल हॉल, दुकान नं0-9,. महेश्वरी बाजार, डा आरपीपथ, कटिहार.
मेसर्स न्यू पुतुल मेडिकल, विनोदपुर, कटिहार. मेसर्स अयान मेडिकल एण्ड सर्जीकल, नियर अग्रसेन भवन, विनोदपुर, कटिहार. मेसर्स सुदिश मेडिकल हॉल, शिव मंदिर चौक, बड़ा बाजार, कटिहार. मेसर्स ज्योति मेडिकल हॉल, पानी टंकी चौक, कटिहार. मेसर्स गुप्ता मेडिकल हॉल, ड्राईवर टोला, संग्राम चौक, कटिहार. मेसर्स मां मेडिकेयर, दुर्गास्थान चौक, कटिहार. मेसर्स पप्पू मेडिकल हॉल, हरिगंज चौक, कटिहार. मेसर्स गुड्डू आयुर्वेदिक ड्रग स्टोर, महमूद चौक, कटिहार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement