कटिहार : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर होने वाले ‘हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार, इसलिए मानव-कतार’ कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आमलोगों को शिक्षा एवं रोजगार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद के नेतृत्व में इस्लामिया चौक से प्रभात फेरी निकाला गयी. जिसमें मुख्य रूप से युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल उपस्थित थे.
Advertisement
रालोसपा ने निकाली प्रभातफेरी
कटिहार : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर होने वाले ‘हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार, इसलिए मानव-कतार’ कार्यक्रम को सफल बनाने एवं आमलोगों को शिक्षा एवं रोजगार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पार्टी के जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद के नेतृत्व में इस्लामिया चौक से प्रभात […]
यह प्रभात फेरी इस्लामिया चौक होते हुए दुर्गा स्थान, हरदयाल चौक, एमजी रोड, शहीद चौक, मंगल बाजार, बाटा चौक, न्यू मार्केट, अनाथालय रोड आदि होते हुए सन ऑफ इंडिया क्लब के पास समाप्त किया गया. प्रभात फेरी में हमे चाहिए शिक्षा और रोजगार, इसलिए मानव-कतार, जो सरकार निकम्मी है- वह सरकार बदलनी है आदि नारा लगाया गया. आनंद ने कहा कि यह प्रभात फेरी के माध्यम आम लोगों से अपील की गयी है कि 24 जनवरी को होने वाले हमें चाहिए शिक्षा और रोजगार, इसलिए मानव-कतार को सफल बनाएं.
जिससे सरकार का ध्यान शिक्षा और रोजगार के प्रति हो. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अंकित सिंह, प्रदेश संगठन सचिव अखिलेश यादव, जिला उपाध्यक्ष दयानंद सिंह, नगर अध्यक्ष रवि जयसवाल, प्रदेश छात्र लोक समता उपाध्यक्ष सिद्दार्थ सुमन, युवा लोक समता जिला अध्यक्ष मोनु चौधरी, रवि आिद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement