दवा दुकानें रहीं बंद, लोग हुए परेशान

आजमनगर : प्रखंड के विभिन्न दवा दुकानें गुरुवार को बंद रख दुकानदार विरोध में रहे. जानकारी के मुताबिक दवा दुकानों के लिए सरकार की ओर से फार्मेसिस्ट आवश्यक कर दिये जाने के बाद से दवा दुकानदार विरोध में दुकानें बंद रखी. जिसके चलते आम लोगों परेशान दिखे. गौरतलब हो दवा दुकानों के लाइसेंस के रिन्यूअल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2020 7:54 AM

आजमनगर : प्रखंड के विभिन्न दवा दुकानें गुरुवार को बंद रख दुकानदार विरोध में रहे. जानकारी के मुताबिक दवा दुकानों के लिए सरकार की ओर से फार्मेसिस्ट आवश्यक कर दिये जाने के बाद से दवा दुकानदार विरोध में दुकानें बंद रखी. जिसके चलते आम लोगों परेशान दिखे. गौरतलब हो दवा दुकानों के लाइसेंस के रिन्यूअल आवेदन ऑनलाइन करना है.

जिसमें फार्मासिस्ट का कॉलम बना है. कॉलम में फार्मासिस्ट का नाम आधार नंबर व प्रमाणपत्र भी अपडेट करना होगा. अगर एक ही फार्मासिस्ट दूसरी दुकान के लिए ऑनलाइन करता है तो वह रिजेक्ट हो जायेगा. नियम कड़े बनाने के बाद से दवा दुकानदार विरोध में चल रहे हैं.
जिसके कारण अप्रैल 2019 से लाइसेंस रिनुअल नहीं हो रहा. बगैर लाइसेंस की दुकानें अब नहीं चलेगी. हालांकि दवा दुकानदारों के हड़ताल की खबर क्वेश्चन के बाद सीएस कटिहार द्वारा सभी नर्सिंग होम और अस्पतालों में दवा स्टॉक कर रखने की हिदायत भी दिए हैं. इमरजेंसी में स्टॉक किए गए दवा मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version