Loading election data...

कटिहार में बोले कन्हैया कुमार, ”प्रसाद” की तरह मुफ्त बांटे जा रहे राजद्रोह के आरोप

कटिहार : भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने कटिहार में कहा है कि राजद्रोह के आरोप ‘प्रसाद की तरह नि:शुल्क’ बांटे जा रहे हैं. हालांकि, आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार एक पुलिस अधिकारी पर अब तक देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया है. मालूम हो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता जम्मू कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 8:37 AM

कटिहार : भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने कटिहार में कहा है कि राजद्रोह के आरोप ‘प्रसाद की तरह नि:शुल्क’ बांटे जा रहे हैं. हालांकि, आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार एक पुलिस अधिकारी पर अब तक देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया है.

मालूम हो कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता जम्मू कश्मीर के निलंबित डीएसपी दविंदर सिंह का जिक्र कर रहे थे. कन्हैया पर भी चार साल पहले पहले राजद्रोह का आरोप लगा था. उन्होंने सीएए-एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ राज्यव्यापी ‘जन गण मन’ यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”राजद्रोह के आरोप प्रसाद की तरह नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं. कर्नाटक में महज एक नाटक के आधार पर स्कूली बच्चों को नामजद किया गया है. यह तब है, जब एक पुलिस अधिकारी आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया, जिस पर अब तक यह आरोप नहीं लगाया गया है.”

Next Article

Exit mobile version