कुरसेला में एक दर्जन घर जलxकर राख

कुरसेला : प्रखंड क्षेत्र के कटरिया चौक के समीप सहनी टोला में मंगलवार की दोपहर आग लगने से पन्द्रह घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास व थाना के मिनी दमकल से आग पर नियंत्रण पाया जा सका. पछुवा हवा ने आग प्रकोप को भयावह बना दिया. आग ने कुछ मिनटों में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2020 5:29 AM

कुरसेला : प्रखंड क्षेत्र के कटरिया चौक के समीप सहनी टोला में मंगलवार की दोपहर आग लगने से पन्द्रह घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के प्रयास व थाना के मिनी दमकल से आग पर नियंत्रण पाया जा सका. पछुवा हवा ने आग प्रकोप को भयावह बना दिया. आग ने कुछ मिनटों में कई घरों को चपेट में ले लिया. अचानक आग लगने से घरों के समानों को बाहर नहीं निकाला जा सका. लकड़ी का पलंग, फर्नीचर, कपड़े, ट्रक, अनाज सहित अन्य समान जलकर नष्ट हो गये.

जले घरों का तकरीबन दस लाख संपति की क्षति बताया जा रहा है. गैस चूल्हा से आग पकड़ने की जानकारी मिली है. अगलगी के इस घटना में कटरिया सहनी टोला के केशो सहनी, योगी सहनी, फक्को सहनी, दिलीप सहनी, बहादुर सहनी, लड्डू महतो, कैलाश सहनी, वकील यादव, दिनेश यादव, शेलेन्द्र सहनी आदि के घर जलकर राख हो गये.
प्रखंड प्रमुख कुमारी पूजा, सीओ अमर कुमार बर्मा, एसआई महेन्द्र सिंह ने कटरिया सहनी टोला पहुंच कर आग से प्रभावित परिवारों का जायजा लिया. प्रमुख ने रोते बिलखते पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया. सीओ ने बताया कि फिलहाल आग से पीड़ित परिवारों को राहत के तौर पर प्लास्टिक के साथ नगद सहायता दी जायेगी.
उधर आग लगने से घर के साथ समान गंवा चुके परिवार दहाड़े मार रो रहे थे. प्राकृतिक विपदा ने इन परिवारों का सबकुछ छीन लिया था. समानों के साथ खाने के अनाज, बर्तन, कपड़े सब जलकर खाक हो चुके थे. प्रभावित परिवारों का ठंड, धूप से बचाव का साधन समाप्त हो गया था. परिवार खुले आसमान के निचे आ गये थे. आग से पीड़ित परिवार अतिपिछड़ी जाति के गरीब है.
दस माह बाद भी पीड़ित को नहीं मिली सहायता
बरारी. दस माह बाद भी अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सुविधा व मुआवजा नहीं मिला है. दर्जन भर अग्नि पीड़ित अंचल के चक्कर लगाते थक गये.
इनका हाल बेहाल है. बरारी प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के वार्ड पांच में दस माह पूर्व अग्निकांड की घटना में ग्यारह परिवारों का घर जलकर खाक हो गया था. लेकिन दस माह बाद भी सहायता राशि नहीं मिलने से परेशान है. अग्नि पीड़ित गुलाब, हारूण, जीयाउल सहित ग्यारह की संख्या में अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते परेशान है.
कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. अग्नि पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार. पंचायत के मुखिया मोजीबुर रहमान, उपमुखिया जागेश्वर साह ने अंचल द्वारा ग्यारह अग्नि पीड़ित को राशि का भुगतान नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग जिलापदाधिकारी से की है. अंचल निरीक्षक संजय सिंह से पूछने पर बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता राशि जल्द उपलब्ध करायी जायेगी.
वार्ड सदस्य मोहसिन को पुलिस ने भेजा जेल
आबादपुर. आबादपुर पुलिस ने मंगलवार को वारंटी वार्ड सदस्य मोहसिन को आखिकार न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब हो कि शनिवार को आबादपुर पंचायत स्थित धुमटोला ग्राम से वार्ड सदस्य मोहसिन को हिरासत में लिया गया था.
हिरासत में पूछताछ के दौरान मोहसिन की मौत के अफवाह पर आक्रोशित लोगों के द्वारा आबादपुर पुलिस थाना को घेर कर थाने में तोड़फोड़ व आगजनी की गयी थी. आबादपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने बताया कि मोहसिन का वरीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज कराकर उसके स्वस्थ घोषित होने पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version