पंचायत रोजगार सेवकों को मिला प्रशिक्षण
कटिहार : विकास भवन के प्रशाल भवन में पंचायत रोजगार सेवक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उक्त प्रशिक्षण शिविर में कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा की तकनीकी जानकारी व कार्यप्रणाली का ज्ञान एवं उनके व्यक्तित्व तथा जीवन कौशल को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले […]
कटिहार : विकास भवन के प्रशाल भवन में पंचायत रोजगार सेवक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. उक्त प्रशिक्षण शिविर में कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा की तकनीकी जानकारी व कार्यप्रणाली का ज्ञान एवं उनके व्यक्तित्व तथा जीवन कौशल को विकसित करना मुख्य उद्देश्य है.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 89 पंचायत रोजगार सेवकों में 80 रोजगार सेवक दो भाग में विकास भवन एवं जिला परिषद के प्रशाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
उक्त प्रशिक्षण में पटना के मास्टर ट्रेनर गोपाल जी सिंह, बिनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार तथा सहायक ट्रेनर रश्मि प्रिया द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बिहार पंचायत राज अधिनियम ग्रामसभा को समझाने, जिला परिषद के कार्य एवं शक्ति को समझाने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम को, नियोजन एवं श्रम बजट, अभिकरण, काम की मांग का पंजीकरण एवं आवंटन, निगरानी, सूचना का सार्वजनिकीकरण एवं सूचना का अधिकार, सामाजिक अंकेक्षण, दस्तावेजकरण, निधि प्रबंधन, शिकायत निष्पादन आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया.
इस संबंध में प्रशिक्षक रश्मि प्रिया ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के बाद पंचायत रोजगार सेवकों में आत्म योग्यता एवं आत्म सम्मान बढ़ेगा. वे अपनी कार्यक्षमता एवं व्यक्तित्व को और अधिक सुदृढ़ कर पायेंगे. इसके साथ मनरेगा के क्रियान्वयन में और कार्य निष्पादन की सुदृढ़ करके, रचनात्मक योगदान दे सकेंगे. इस तरह के प्रशिक्षण से लोगों में अपने कार्यशैली एवं अपने व्यक्तित्व जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला पायेंगे.