12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में 14 मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

भूमि संबंधी विवाद को निबटाने के लिए सभी थानों में लगा जनता दरबार

कोढ़ा. भूमिे विवाद के निष्पादन को लेकर शनिवार को आदर्श थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ अंजू कुमारी, एसआइ राजू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. पूर्व से चले आ रहे 17 मामले में सुनवाई की गयी. अंचल अधिकारी अंजू कुमारी ने बताया कि जमीनी विवाद मामले के निष्पादन को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में परामर्श सभा का आयोजन किया जाता है. परामर्श सभा में पूर्व से चले आ रहे 17 मामले में सुनवाई की गयी. जिसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत 14 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि शेष बचे तीन मामले में सुनवाई अगली तिथि निर्धारित की गयी. उन्होंने बताया कि आयोजित परामर्श सभा में तीन नये आवेदन भी प्राप्त हुए. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी संजय सिंह, अंचल लिपिक अमित कुमार, पीएलवी मनखुश मिश्रा आदि मौजूद थे.

दो मामलों का किया गया निष्पादन

कदवा. कदवा थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत कुमार व सीओ मयंक आशुतोष आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल पांच मामले आये. जिसमें से दो मामलों का निष्पादन किया गया तथा तीन मामला लंबित रहा. मौके पर एसआई प्रेम कुमार, सोना कुमार, रंजीता कुमारी, राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र घोष, बबलू कुमार, जदयू नेता अंजार आलम, समाजसेवी राजकिशोर साह, प्रमोद झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

भूमि संबंधी दो मामलों का किया गया निष्पादन

हसनगंज. थाना प्रांगण में भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. भूमि संबंधित कुल तीन मामलों में दो मामलों पर सुनवाई की गयी. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में कुल तीन भूमि संबंधित मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में दो मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही शेष बचे मामलों की सुनवाई को लेकर अगली तारीख निर्धारित की गयी.

सालमारी थाना में छह मामलों का किया गया निष्पादन

बलिया बेलौन. सालमारी थाना प्रांगण में जमीनी संबंधित मामले को लेकर आजमनगर अंचल अधिकारी रिजवान आलम, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें आपसी समझौते के तहत छह मामले का निष्पादन किया गया. कोई नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. जनता दरबार के अवसर पर अंचल कर्मचारी व थाना के पुलिस पदाधिकारी, सभी चौकीदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें