डायरिया से एक की मौत
अमदाबाद : प्रखंड के बाखड़गंज गांव व मेघू टोला में डायरिया ने भयानक रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को बाखड़गंज के एक परिवार के चार लोगों की स्थिति अचानक बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में आठ वर्षीय बालक मनीष की मौत उसके घर पर ही हो गयी. वहीं परिवार […]
अमदाबाद : प्रखंड के बाखड़गंज गांव व मेघू टोला में डायरिया ने भयानक रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार को बाखड़गंज के एक परिवार के चार लोगों की स्थिति अचानक बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में आठ वर्षीय बालक मनीष की मौत उसके घर पर ही हो गयी.
वहीं परिवार के तीन लोग इलाजरत है. वहीं मेघू टोला गांव से रंजीत सिंह का इलाज स्थानीय स्वास्थ कें द्र में हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाखड़गंज गांव निवासी नितायी गोस्वामी की स्थिति बीती रात बिगड़ गयी. उसके बाद उसके पुत्र मनीष की स्थिति अचानक खराब हो गयी. मनीष की बहन नेहा कुमारी व छोटू कुमार गोस्वामी भी डायरिया से ग्रसित हो गये.
उन लोगों की स्थिति बिगड़ गयी. मनीष की बिगड़ती स्थिति देख आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जाने लगी. इसी क्रम में मनीष ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को प्राथमिक स्वास्थ्य अमदाबाद में भरती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है. अस्पताल में डायरिया के रोगी के आते ही प्रखंड में हड़कंप मच गया. डायरिया पीड़ित परिजनों का उपचार डॉ प्रसन्न कुमार कर रहे थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी रंजन प्रसाद ने बताया कि मनीष का शव अस्पताल नहीं आया है जिस कारण यह बताना संभव नहीं है कि उसकी मौत किस प्रकार हुई अन्य पांच की स्थिति के संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वह सभी डायरिया से ग्रसित है.