19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी को नदी में फेंका

कुरसेला : मारने वाले से बढ़ कर होता है बचाने वाला. इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए कोसी सड़क पुल से नदी में फेंकी गयी किशोरी मौत के मुंह से बच निकली. रविवार देर रात किशोरी की हत्या की मंशा से उसके पिता और परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया. कुरसेला थानाध्यक्ष को घटना […]

कुरसेला : मारने वाले से बढ़ कर होता है बचाने वाला. इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए कोसी सड़क पुल से नदी में फेंकी गयी किशोरी मौत के मुंह से बच निकली. रविवार देर रात किशोरी की हत्या की मंशा से उसके पिता और परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया.

कुरसेला थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी देते हुए किशोरी ने बताया कि वह मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड रतवारा थाना क्षेत्र स्थित खापुर पंचायत के कोदराघाट गांव की रहनेवाली है.
* मुंह में कपड़ा बांध नदी में फेंका : किशोरी के पिता का नाम संजय मंडल है. उसे घर से पिता और रिश्तेदारों ने भागलपुर में इलाज कराने के नाम पर रविवार रात बोलेरो से कुरसेला सड़क पुल पर लाया और मुंह में कपड़ा बांध कर पुल के नीचे नदी में फेंक दिया. उस वक्त रात के करीब 11 बज रहे थे. नदी में उसे फेंकने वालों में पिता सहित बड़े पापा अजय मंडल, पापा का दोस्त किशोर मंडल, दादा का साढ़ू पृथ्वी मंडल व दोस्त हृदय मंडल शामिल थे. बोलेरो पर लड़की व उसकी मम्मी के अलावा छह लोग सवार थे. नदी में उसे फेंकने के वक्त उसकी मम्मी को बोलेरो के अंदर बंद कर दिया गया. पुल पर उसे टायर पंक्चर होने का बहाना बना कर बोलेरो से नीचे उतारा गया. पिता व परिजनों से गुहार के बाद भी उनपर कोई असर नहीं हुआ.
* दसवीं कक्षा में करती है पढ़ाई : किशोरी ने बताया कि वह खापुर उच्च विद्यालय में दसवीं में पढ़ाई करती है. चौसा प्रखंड के चौसा पूर्वी पंचायत स्थित टपुआ गांव के सुभाष कुमार मंडल उर्फ बंटी मंडल से उनका प्रेम प्रसंग है. उसके पिता का नाम जगुनी मंडल हैं. सुभाष मंडल अपने मामा के घर खापुर पंचायत स्थित अठगांवा टोला में रहता है. घरवालों की मनाही के बाद वह प्रेमी के संपर्क से दूर नहीं हो पा रही थी, जिस बात के आक्रोश में आकर उसे पिता व परिजनों ने नदी में फेंक दिया. वह पिता के घर लौट कर जाना नहीं चाहती है. घर लौटने पर परिजन उसकी हत्या कर देंगे. उसके लिए अब प्रेमी युवक ही सहारा है, जिससे वह शादी करना चाहती है. किशोरी ने खुद की उम्र चौदह वर्ष बतायी.
* न्याय का दिलाया भरोसा : घटना की खबर मिलते ही मुखिया के घर किशोरी को देखने के लिए महिला-पुरुषों का तांता लग गया. कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने तीनधरिया गांव पहुंच कर किशोरी से घटना की जानकारी ली और उसका पीएचसी में उपचार कराया. किशोरी के फर्द बयान पर थानाध्यक्ष आगे की कार्रवाई में जुट गये. प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह, मुखिया लाल बहादुर मंडल, संजीव कुमार, मुखिया पति वरुण मंडल ने वहां पहुंच कर पीडि़त किशोरी से घटना की जानकारी ली. जिप सदस्य उमेश यादव ने थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पीडि़ता से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें