मनसाही में आग लगने से 15 घर जलकर राख
शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान
मनसाही. थाना क्षेत्र के साहेबगंज पंचायत के वार्ड नंबर सात मिरकाह गांव में गुरुवार की देर शाम करीब 6:35 बजे अचानक आग लगने से पूरे गांव में चीख पुकार मच गयी. पीड़ितों ने बताया कि अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से छह परिवारों का 15 घर आग की भेट चर गया. इस दौरान अगलगी की घटना में नौशाद पिता स्वर अफसर अली, फिरोज आलम पिता नौशाद अली, अफबर अली पिता नौशाद अली, निजाम पिता समीम अख्तर, समीम अख्तर पिता स्व रूस्तम अली, अनारदी पिता स्व मोईउद्दीन के घर सहित कपड़ा, अनाज, जमीन के कागजात, नगदी सहित पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है. इस दौरान घटना स्थल पर आसपास के हजारों लोगों की भीड़ आग बुझाने को लेकर लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी की लोग चाह कर भी कुछ नहीं बचा सके. घटना की सूचना पाकर सीओ इस्माइल, राजस्व कर्मचारी अमरजीत कुमार, चन्द्रमा सिंह, रमेश पासवान, साहेबगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तजामुल हक, मरंगी पंचायत के मुखिया शंकर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद सहित वार्ड सदस्य ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से मिले.
फलका में अग्निपीड़ितों के आंसू पोछने पहुंचे पप्पू यादव
पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद पप्पू यादव फलका पहुंच कर अग्निपीड़ितों से मिलकर हाल चाल पूछा तथा उनके प्रति संवेदना जाहिर की. अपने निजी कोष से अग्निपीड़ितों का आर्थिक मदद किया. पप्पू यादव सर्व प्रथम फलका बाजार में चार परिवार का पिछले दिनों घर जल गया था. जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था. उनलोगों से मिलकर उनके आंसू पोछे तथा तथा जल्द ही सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही. बुधवार को भंगहा व सालेहपुर वार्ड तीन में दस परिवार के एक दर्जन घर वह लाखों का सामान जल गया था. वहां पहुंचकर अग्नि पीड़ितों से मिले तथा उन लोगों का हाल चाल जाना. पीड़ितों को ढांढस बंधवाते हुए उन्हें आर्थिक मदद दिया. उन्होंने कहा इस दुख के घड़ी में आप लोगो के साथ मे हमेशा हुै. जब भी मेरा जरूरत आप लोगों को पड़े मुझे एक कॉल कीजिये में हाजिर रहूंगा. इस अवसर पर पप्पू समर्थक नेता वकील दास, तफसील आलम, अनिता पटेल, मुन्ना मुस्ताक, मुखिया अब्दुल माजिद, सरपंच आमिल मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, टुनटुन गुप्ता बब्बन साह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है