शिविर में 15 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
शिविर में 15 महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान तहत शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह व दवाइयां दी गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ आयुष भारद्वाज की देखरेख में आयोजित जांच शिविर में हीमोग्लोविन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआइवी, यूरिन, वीडीआरएल समेत गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया. जांचोंपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम, आयरन व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गयी. मौके पर पीएचसी काउंसलर रंजन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत कुल 15 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई है. इस अवसर पर एएनम, आशा कर्मी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है