15 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत
पानी से चप्पल निकालने के दौरान फिसल गया युवक का पैर
कदवा. प्रखंड क्षेत्र के सिकोड़ना पंचायत अंतर्गत सिंघरा धार में आजमनगर थाना क्षेत्र के कमला बाड़ी ग्राम निवासी देव नारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह की सोमवार की दोपहर पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, आजमनगर थाना क्षेत्र के कमला बाड़ी ग्राम निवासी देवनारायण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह सिकोड़ना पंचायत अपने ननिहाल घूमने आया था. उक्त युवक अपने दो दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था. सिंघरा धार पहुंचते ही धार से सटे सड़क के ऊपर से बह रहे पानी में चलती बाइक से पैर से चप्पल खुलकर पानी में गिर गया. युवक राजकुमार सिंह बाइक से उतरकर पानी से चप्पल निकालने लगा. इस दौरान युवक का पैर पानी में फिसल गया, जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया और पानी में पूरी तरीके से डूब कर लापता हो गया. उक्त घटना की सूचना दोनों युवक द्वारा परिजनों सहित ग्रामीणों को दिया गया. जानकारी मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों भारी संख्या में घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में लापता युवक को नाव के सहारे ढूंढना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी कदवा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं कदवा सीओ मयंक आशुतोष आनंद को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर युवक की छानबीन में जुट गयी. स्थानीय गोताखोरों की घंटों प्रयास के बाद अंततः पानी से लापता युवक का शव को बरामद कर लिया गया. युवक का शव बरामद होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ. कदवा पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया. उक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जदयू नेता अंजार आलम, मुखिया नूर अहमद, पूर्व पंचायत समिति अजीजुल, पूर्व सरपंच सजीव दास ,पूर्व मुखिया मुजाहिर, प्रमोद सिंह ,मनोज विश्वास, अर्जुन चौधरी ,राजू चौधरी, मुन्ना राय ,मंटू दास आदि ने कदवा सीओ से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है