Katihar news : गोरखनाथ धाम में लगा स्वास्थ्य शिविर, 150 रोगियों की हुई जांच

बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में आगामी दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ एसडीओ सह मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष दीक्षित श्र्वेतम ने मंगलवार को किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:19 PM

बलिया बेलौन. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में आगामी दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ एसडीओ सह मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष दीक्षित श्र्वेतम ने मंगलवार को किया. इस अवसर पर प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व मेदांता फाउंडेशन पुवर एंड निडी पेसेंट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर सेवा कमेटी के पिंटू यादव ने बताया की बाबा गोरखनाथ धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं है. यहां मानव सेवा के लिए भी पुनित कार्य किया जाता है. इस तरह का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर गरीब, असहाय लोगों की सेवा की जाती है. पूर्व में भी बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है. मंगलवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 150 रोगियों के स्वास्थ्य का जांच कर आवश्यक दवाई दिया गया. शिविर में सहयोग करने के लिए एसडीओ के द्वारा आजमनगर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ इनायत, डॉ शकील अहमद, कर्मी दिपेश कुमार, इजहार अशरफ़, सिमरण, जफर हैदर को प्रति नियुक्ति किया गया है. बुधवार को भी शिविर का आयोजन होगा. अधिक से अधिक लोगों को इस का लाभ लेने का आह्वान किया है. इस अवसर पर मंदिर कमेंट के पिंटू यादव, अक्षय सिंह, राधाकांत घोष, पवन अग्रवाल, विजय साह, विश्वजीत बनर्जी, पिंटू साह, अंकीत यादव, देवनारायण नुनिया, कबीर अहमद, फन्नी सिंह, निमायी यादव, कार्तिक साह, पंचानंद यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version