25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलौकिक शक्ति पीठ के लिए प्रसिद्ध है 150 वर्ष पुराना हसनगंज दुर्गा मंदिर

हसनगंज दुर्गा मंदिर में दूर-दूर से पूजा करने आते है श्रद्धालु

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित डेढ़ सौ वर्ष पुराना सार्वजनिक दुर्गा मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर में आसपास समेत दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. नवरात्र को लेकर प्रतिदिन संध्या भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गयी हर मुराद पूरी होती है. इसको लेकर दूर- दूर से श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. यहां हर वर्ष प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. इस मौके पर चार दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है. मंदिर की स्थापना करीब डेढ़ सौ वर्षों पूर्व में हुई थी. जो काफी प्राचीन व ऐतिहासिक मंदिर के रूप में जानी जाती है. यहां पूजा अर्चना को लेकर प्रखंड के साथ ही कटिहार-पूर्णिया और नेपाल आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. हसनगंज बाजार स्थित विशाल दुर्गा मंदिर है. मुख्य रूप से महाआरती पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. क्षेत्र के लोगों की मंदिर से अपार श्रद्धा जुड़ी हुई है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, सचिव महेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, ज्योतिष कांत कुंवर, राम जानकी सेवा समिति के सचिव कृष्ण सिंह राजपूत, अशोक कुमार, रवि कुमार आदि ने बताया कि अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में जो भी श्रद्धा से मन्नत मांगते हैं. उसकी मुराद जरूर पूरी होती है. मां दुर्गा के प्रति अटूट आस्था के ही कारण विभिन्न इलाकों में नौकरी और प्रदेशों के लिए गये ग्रामीण दुर्गा पूजा में निश्चित गांव आते हैं और मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं. मां की महिमा अपरंपार हैं. यहां पारंपरिक व विधिवत तरीके से पंडित रमेश झा के द्वारा दुर्गा पूजा कराई जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें