कटिहार. जिले के तीन प्रखंडों में मनिहारी, कुरसेला व बलरामपुर में मिट्टी नमूना संग्रहण के बाद जांच पहली करनी है. ऐसा इसलिए कि नीति आयोग के फैसले के तहत कार्य किया जाना है,जिसके बाद से इन तीनों प्रखंडों में मिट्टी नमूना संग्रहण से लेकर जांच तक कार्य की रफ्तार बढ़ा दी गयी है. सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत मंडल ने बताया कि कुल 12 पैरामीटर में संग्रहित मिट्टी नमूना की जांच होती है. विभाग से मिले मिट्टी नमूना का लक्ष्य कुल 15 हजार दिये गये हैं. जिसमें दस जुलाई 24 तक अलग अलग प्रखंडवार लक्ष्य के विरुद्ध 13512 संग्रहित मिट्टी नमूनों की संख्या पहुंच गयी है. प्रयोगशाला में 8686 प्रयोगशाला में मिट्टी नमूना प्राप्त हुई है. जबकि 2415 मिट्टी नमूना का विश्लेषण कर दिया गया है. वहीं 1400 मृदास्वास्थ्य कार्ड तैयार किया गया है जबकि सभी 16 प्रखंडों के पंचायतों के 858 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने की की बात कही जा रही है. सबसे पहले जिन प्रखंडों में मिट्टी नमूना संग्रहण कर जांच करनी है. उसमें से बलरामपुर प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से 770 संग्रहित मिट्टी नमूना की संख्या में 659 प्रयोगशाला में मिट्टी नमूना प्राप्त है. जिसमें 315 मिट्टी नमूना की जांच कर दी गयी है, मृदा स्वास्थ्य कार्ड 126 निर्मित कर दिये गये हैं. जबकि इतना ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है, इसी तरह कुरसेला प्रखंड को मिले मिट्टी नमूना के लक्ष्य 378 में सभी संग्रहित मिट्टी नमूना में 288 प्रयोगशाला तक नमूना पहुंच चुकी है. इसमें 124 मिट्टी नमूनों की जांच की जा गयी है, इतने ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये हैं और सभी मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण को अंजाम दिया गया है. मनिहारी प्रखंड मिट्टी नमूना का लक्ष्य 930 में प्रखंड स्तर पर संग्रहित मिट्टी नमूनों की संख्या 901 में 667 मिट्टी नमूना प्रयोगशाला में प्राप्त हुआ है. जिसमें 520 मिट्टी नमूना विश्लेषण कार्य को पूरा कर 444 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर लिये गये हैं, इसमें 278 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करा लिया गया है.
सबसे अधिक कदवा में 1890 मिट्टी नमूना का है लक्ष्य
मिट्टी जांच प्रयोगशाला के सहायक निदेशक रसायन इंद्रजीत कुमार मंडल का कहना है कि विभाग द्वारा कदवा प्रखंड को 1890 मिट्टी नमूना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 1553 संग्रहित मिट्टी नमूनों की संख्या में 558 प्रयोगशाला में नमूना पहुंचाये गये हैं. जबकि 227 मिट्टी नमूनों की जांच करा ली गयी है. इसी तरह आजमनगर प्रखंड में मिट्टी नमूना का लक्ष्य 1740 में 1493 मिट्टी नमूना संग्रहित कर 723 मिट्टी के नमूना प्रयोगशाला में पहुंचाये गये हैं. जिसमें 62 मिट्टी नमूना के विश्लेषण करा लिया गया है. अमदाबाद प्रखंड में 62 मिट्टी नमूनों, बरारी के 195, डंडखोरा के 125, फलका के 67, हसनगंज के 62, कटिहार के 62, कोढ़ा के 288, मनसाही के 62, प्राणपुर के 120 और समेली के 62 मिट्टी नमूना की विश्लेषण कार्य किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है