सरकार आज कटिहार में

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 एवं 14 जून को अपनी सेवायात्रा के क्रम में कटिहार आ रहे हैं. श्री कुमार 13 जून को हेलीकॉप्टर से पूर्वाहन 11 बजे कोढ़ा प्रखंड के कोलासी आयेंगे तथा मनरेगा सोशल पार्क का निरीक्षण करेंगे. 11.45 बजे वह सड़क मार्ग से जिला कृषि कार्यालय पहुंचेगें तथा बांस प्रशिक्षण केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 एवं 14 जून को अपनी सेवायात्रा के क्रम में कटिहार आ रहे हैं. श्री कुमार 13 जून को हेलीकॉप्टर से पूर्वाहन 11 बजे कोढ़ा प्रखंड के कोलासी आयेंगे तथा मनरेगा सोशल पार्क का निरीक्षण करेंगे.

11.45 बजे वह सड़क मार्ग से जिला कृषि कार्यालय पहुंचेगें तथा बांस प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 12.25 बजे कटिहार शहर स्थित (स्लम क्षेत्र) का दौरा करेंगे तथा स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों के साथ वार्तालाप करेंगे. दोपहर 1.30 बजे वे नगर सरकार भवन के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे तथा दो बजे अपराह्न् जिला अतिथि गृह आयेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री 3.45 बजे हेलीकॉप्टर से मनिहारी के लिए प्रस्थान करेंगे. संध्या चार बजे रेलवे मैदान मनिहारी पहुंचेंगे. वहां लगभग दो अरब 44 करोड़ की राशि की योजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास करेंगे. संध्या छह बजे वह जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. रात्रि विश्रम जिला अतिथि गृह में करेंगे.

वहीं 14 जून को 10.45 बजे दिन में बारसोई प्रखंड स्थित रहमान खानकाह जायेंगे तथा चादरपोशी करेंगे. 10.50 बजे बीडी कॉलेज बारसोई स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे तथा सड़क मार्ग से 11.00 बजे आजमनगर प्रखंड स्थित गोरखधाम मंदिर जायेंगे. 11.45 बजे सड़क मार्ग से गाजन घाट पहुंचेंगे तथा वहां पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसके पश्चात वह बीडी कॉलेज स्थित हेलीपैड पर आयेंगे तथा 1.25 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन की ओर से चहुंओर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

* 2.44 अरब की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उदघाटन

Next Article

Exit mobile version