हुजूर, कॉलोनी का मुख्य रास्ता किया बंद

शहर के शिवाजी कॉलोनी का मुख्य रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण हो रही कठिनाई को लेकर दर्जनों महिलाएं व पुरुष गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देने पहुंचे. उनमें से कुछ लोग डीएम प्रकाश कुमार से मिले और आवेदन देकर अपनी समस्या रखी. लोगों ने आवेदन में कहा है कि शिवाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 3:00 AM

शहर के शिवाजी कॉलोनी का मुख्य रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण हो रही कठिनाई को लेकर दर्जनों महिलाएं व पुरुष गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में आवेदन देने पहुंचे. उनमें से कुछ लोग डीएम प्रकाश कुमार से मिले और आवेदन देकर अपनी समस्या रखी. लोगों ने आवेदन में कहा है कि शिवाजी कॉलोनी में 50 स्थायी परिवार रहते हैं. यह रास्ता सीताराम चमरिया कॉलेज मुख्य मार्ग के गेट नंबर एक से वर्षो से चालू था. ज्वाला प्रसाद सिंह के घर के सामने गड्ढा खोद कर रास्ता बंद कर दिया गया.

इस मार्ग में कृष्ण मोहन यादव के घर से होते हुए मनमोहन झा, भोलानाथ, आरसी ठाकुर, लक्की महतो के घर होते हुए चमरिया कॉलेज गेट नं- 2 तक का मिट्टी भराई एवं सोलिंग रास्ता का उदघाटन वर्ष 2008 में सांसद निखिल चौधरी ने किया था. निजी जमीन पर ईंट सोलिंग नहीं होती. लोगों ने डीएम से गुहार लगायी कि मामले की जांच कर बंद रास्ता खुलवाने का आदेश जारी करें. मुहल्ला वासी लाल बाबू शर्मा, राजीव कुमार, आर सी ठाकुर, विष्णु महतो,सुरेश सिंह, सुधा देवी, हरीश, बालेश्वर सिंह, राजीव रंजन कुमार, पूनम देवी, आलोक यादव, राजू सिंह, पारो देवी, आशिष, सुजाता देवी, कविता देवी, सोनी देवी, नीरज कुमार सिन्हा, गगन कुमार झा, सनोज कुमार मिश्र आदि ने आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version