गश्ती के दौरान 16.5 लीटर विदेशी शराब बरामद

गश्ती के दौरान 16.5 लीटर विदेशी शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:58 PM

डंडखोरा थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. डंडखोरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब का खेप तस्करों के द्वारा आने वाला है. सत्यापन को लेकर भट्टा बाड़ी गांव के मनरेगा भवन पहुंचने पर तस्करों के द्वारा पुलिस की वाहन देखकर भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया गया. अंधकार होने के कारण भागने में सफल रहा. तस्करों के द्वारा फेंके गये दो बैग की तलाशी लेने पर 7.30 ग्राम का 22 बोतल बरामद व 16.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज की गयी. इस मौके पर पुअनि रंजीत कुमार, एएसआई अमलेंदु कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version