13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम संपन्न

16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम संपन्न

आबादपुर बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत स्थित नंदाल ग्राम में आयोजित 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम सोमवार की सुबह कलश विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया. गौरतलब हो कि उक्त दो दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की संध्या बेला को कलश स्थापित कर किया गया था. इस दौरान पश्चिम बंगाल से आये संकीर्तन मंडलियों, कथावाचकों व नाट्य कलाकारों ने बड़े ही मनमोहक, हृदय विचारक व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर हरे राम-हरे कृष्ण नाम मंत्र के जाप से श्रद्धालु लगातार मंत्रमुग्ध होते देखे गये. सोलहों प्रहर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उक्त संकीर्तन स्थल पर जुटी रही. इस संबंध में आयोजन कमेटी के सदस्य नारायण शील ने बताया कि स्थानीय नंदाल संकीर्तन कमेटी के सौजन्य से क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए श्रद्धापूर्वक उक्त यज्ञानुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यज्ञानुष्ठान के दौरान श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गयी. मौके पर पहुंच कर जदयू नेता रौशन अग्रवाल ने श्रद्धापूर्वक हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया. मौके पर पुतुल दास, सुबोध दास, तिलक साह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel