कार से 160.32 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता
कटिहार. बलरामपुर थाना पुलिस ने एनएच 31 बाजार गांव पुलिस कैंप में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर पश्चिम बंगाल से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सघन चेकिंग अभियान एवं छापेमारी जारी रखी है. बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रहलाद यादव के निर्देश पर बलरामपुर पुलिस ने एनएच 31 स्थित बाजार गांव चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल से आती एक कार को संदेह के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली. जिस कम में कार से 160.320 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. कार से शराब मिलते ही पुलिस कार चालक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में बलरामपुर थाना में आरोपित शादाब एवं मो निहाल लक्ष्मीपुर थाना बरारी निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 84 लीटर शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार, बाइक जब्त कटिहार. बलरामपुर थाना अध्यक्ष प्रहलाद यादव के नेतृत्व में बलरामपुर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक मोटरसाइकिल से 84 लीटर देसी शराब बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित उत्तम मंडल बारसोई रघुनाथपुर निवासी के विरुद्ध कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है