प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 1610 आवेदनों को मिली स्वीकृति
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 1610 आवेदनों को मिली स्वीकृति
कटिहार. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के द्वितीय चरण के तहत जिला स्तर पर आवेदनों के संस्तुति करने के लिए समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने इस योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में 1610 आवेदकों को जिला स्तर से स्वीकृति दी गयी तथा साथ ही निर्देश दिया गया कि जिन आवेदकों का स्थल जांच लंबित है. उनका प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर स्थल जांच करा कर अग्रतर कार्रवाई किया जाय. एक सदस्य के द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि जिन लाभुकों का चयन हो गया है. उन्हें डाक के माध्यम से पहचान पत्र प्राप्त हो रहा है तथा कुछ संस्थानों में 40-40 लाभार्थी का बैच बना कर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. लेकिन उसके आगे ऋण की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है. जिस पर डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर पोर्टल पर सुधार करने के लिए संशोधन किया जाय. ताकि पोर्टल पर यह प्रदर्शित हो कि किन-किन लाभुक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिये है और जो लाभुक प्रशिक्षण कर लिये हो. उनका ऋण के लिए अनुरोध किन बैंको में गया है एवं उसका वर्तमान स्थिति के क्या है. साथ ही डीएम ने इस योजना को लेकर आम जनता में जागरूकता फैलाने को लेकर आदेश दिया. इस बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम अधिक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक एंव जन प्रतिनिधि सदस्य सौरभ मालाकार एवं सभी उद्योग विस्तार पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है