आग बुझाने में लगा करेंट, मौत
कटिहार : मुफस्सिल थाने के छींटाबाड़ी में पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग को बुझाने गये एक युवक की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक छींटाबाड़ी निवासी संजय कुमार को बेटा शशिभूषण है. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी, लेकिन वे देर से आये. इससे आक्रोशित लोगों ने कटिहार-कदवा पथ को जाम कर दिया.
कटिहार : मुफस्सिल थाने के छींटाबाड़ी में पॉल्ट्री फॉर्म में लगी आग को बुझाने गये एक युवक की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक छींटाबाड़ी निवासी संजय कुमार को बेटा शशिभूषण है. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी, लेकिन वे देर से आये. इससे आक्रोशित लोगों ने कटिहार-कदवा पथ को जाम कर दिया.