फलका फ्लिपकार्ट कार्यालय लूट मामले में चार लूटेरा गिरफ़्तार एक बाइक सहित 17 फर्जी मोबाइल और लूट में से दो मोबाइल एवं 21 हजार 200 सौ रुपये नगदी जब्त

Rs 21,200 cash seized from the loot

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:11 PM

-लूट में इस्तेमाल एक बाइक सहित 17 फर्जी मोबाइल और लूट में से दो मोबाइल एवं 21 हजार 200 सौ रुपये नगदी जब्त . फलका. फलका थाना क्षेत्र के फलका बाजार स्थित मां लक्ष्मी धर्मकांटा समीप फ्लिपकार्ट कार्यालय में पिछले दिनों 15 अप्रैल को हुई लूट की घटना का उद्भेदन फलका पुलिस ने कर लिया है. घटना को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में मामला उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित किया था. गठित पुलिस टीम ने घटना में उपयोग में लायी गयी एक बाइक, लूट के दो मोबाइल फोन, सतरह फर्जी मोबाइल फोन एवं लूट के इक्कीस हजार दो सौ रुपये के साथ चार आरोपित सूरज भगत, अभिषेक कुमार दोनों पुरैनी, राजकुमार, विकास कुमार उदाकिशनगंज जिला मधेपुरा निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में फिलिप्कार्ट कर्मी गोपाल कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया था. गौरतलब हो कि लूट मामले में पीड़ित कर्मी ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया था कि दिनांक 15 अप्रैल को नित्यदिन की तरह साढ़े छह बजे फलका ब्रांच ऑफिस खोला तथा कंप्यूटर पर पार्सल ऑडिट कर रहा था. तभी 6:45 बजे दो व्यक्ति ऑफिस के गेट से अंदर आया और हथियार सटा दिया. जिसके बाद तुरंत दो व्यक्ति अंदर आया तथा लॉकर का चाभी छीन लिया एवं लॉकर में रखे पैंतीस हजार रुपये खोलकर ले लिया. उक्त चारों व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते हुए ऑडर के मोबाइल फोन के बारे में पूछने लगा. जिस कारण मैं डर गया और बोरा में रखा सारा मोबाइल के बारे में बता दिया. बोरा में करीब 81 मोबाइल फोन जो विभिन्न कंपनी का था. आरोपितों ने अपने कब्जे में ले लिया. जिसकी कुल कीमत करीब 19 लाख रुपये होगी. साथ ही आरोपितों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, मेरा मोबाइल फोन एवं मोबाइल फोन से भरा बोरा लेकर ऑफिस से बाहर निकल कर शटर गिराते हुए फरार हो गया. जिले में नया सायबर क्राइम की घटना को आरोपितों ने दिया था अंजाम गठित पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार ने कांड उद्भेदन के बारे में बताया की यह घटना जिले में नया सायबर क्राइम है. उन्होंने बताया मधेपुरा जिले के उदा किशनगंज के शातिर अपराधियों की एक बड़ी टीम ने पहले बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से राशि निकासी करने आये भोले भाले लोगों के नाम से पहले मोबाइल सिम जेरनेट किया. फिर उस सिम से फ्लिपकार्ट कंपनी महंगे मोबाइल ऑर्डर कर मंगवाया. फिर अचानक फलका बाजार समीप कार्यालय में लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें पूछताछ में गिरफ़्तार चारों शातिर अपराधियों ने स्वीकार कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. गठित टीम में कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, अपर थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, पुअनि विकास कुमार व शस्त्र पुलिस बल की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version