केबी झा कॉलेज केंद्र पर स्नातक तृतीय खंड के दोनों पालियों में 976 में 17 छात्र रहे अनुपस्थित
कदाचारमुक्त हुई छह परीक्षा केंद्रों पर पार्ट थर्ड व पार्ट वन स्पेशल परीक्षा
कटिहार. जिले के छह परीक्षा केंद्र डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, सीताराम चमिरया कॉलेज, सीमांचल बीएड सीमांचल एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी में बुधवार को दूसरे दिन स्नातक पार्ट थर्ड 2024 व स्नातक पार्ट वन 2024 की विशेष परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई. केबी झा कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड के दोनाें पालियों में 976 परीक्षाथियों में 17 अनुपस्थित रहे. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक ग्रुप सी विषयों की परीक्षा हुई. जिसमें मनोविज्ञान पंचम पेपर ऑनर्स में 188 में 184 उपस्थित, चार अनुपस्थित, दर्शनशास्त्र पंचम पेपर के तहत आठ में सभी उपस्थित रहे. संगीत पंचम पेपर में 17 सभी उपस्थित रहे. हिन्दी 128 में 127 उपस्थित, एक अनुपस्थित रहे. अंग्रेजी ऑनर्स पंचम पेपर में 84 में एक अनुपस्थित, गृहविज्ञान पंचम पेपर में 48 में सभी उपस्थित रहे. समाजशास्त्र पंचम पेपर के तहत 35 में 34 उपस्थित, एक अनुपस्थित रहे. जीयोग्राफी जेनरल विषय के एक परीक्षार्थी कुल 510 में 503 उपस्थित और सात अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि डिग्री पार्ट थर्ड 2024 परीक्षा के दूसरी पाली में ग्रुप डी विषयों की परीक्षा हुई. इतिहास विषय पंचम पेपर में 417 में 408 उपस्थित व 9 अनुपस्थित रहे. उर्दू पंचम पेपर के तहत 37 में 36 उपस्थित, एक अनुपस्थित रहे. संस्कृत पेपर पंचम के तहत 9 में सभी उपस्थित रहे. मैथिली पंचम पेपर के तहत एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. बंगाली पंचम पेपर के तहत एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दी पसियन पंचम पेपर के तहत एक परीक्षार्थी परीक्षा दी. कुल 466 में 456 उपस्थित व दस अनुपस्थित रहे.
पार्ट वन स्पेशल परीक्षा के दोनों पालियों में 23 अनुपस्थित
केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि पार्ट वन स्पेशल 2024 की परीक्षा दोनों पालियों में हुई. पहली पाली में ग्रुप सी विषय एवं दूसरी पाली में ग्रुप डी विषयों की परीक्षा हुई. दोनों पालियों में 73 परीक्षाथी में 23 अनुपस्थित रहे. जबकि 50 परीक्षार्थियों ने कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा दी. डिग्री पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 2024 की पहली पाली में ग्रुप सी के तहत मनोविज्ञान विषय ऑनर्स प्रथम पेपर में 13 में 10 उपस्थित व तीन अनुपस्थित रहे. संगीत पेपर प्रथम के तहत एक परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी. लेकिन वह भी अनुपस्थित रहे. हिंदी प्रथम पेपर के तहत चार में तीन उपस्थित एक अनुपस्थित रहे. अंग्रेजी प्रथम पेपर के तहत दो नौ उपस्थित रहे. गृहविज्ञान प्रथम पेपर में आठ में दो उपस्थित छह अनुपस्थित रहे. समाजशास्त्र प्रथम पेपर के तहत चार में दो उपस्थित दो अनुपस्थित रहे. कुल 32 में 19 उपस्थित 13 अनुपस्थित रहे. जबकि डिग्री पार्ट वन स्पेशल परीक्षा 2024 दूसरी पाली में ग्रुप डी के इतिहास प्रथम पेपर में 38 परीक्षार्थियों में 30 उपस्थित व आठ अनुपस्थित रहे. उर्दू पेपर प्रथम में तीन छात्रों में एक उपस्थित व दो अनुपस्थित रहे. कुल 41 में 31 उपस्थित व दस अनुपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है