आरपीएफ ने तीन बिचौलिए व यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगों को पकड़ा
चोरी में शामिल 17 लोगों को पकड़ा
बिचौलिया से 95 हजार रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकट भी बरामद प्रतिनिधि, कटिहार आरपीएफ बिचौलिया के सक्रियता को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से अभियान चला रही है. हाल ही में 16 से 30 जून तक कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ के अन्य रेल मंडल में चलाए गये चेकिंग अभियान में आरपीएफ ने तीन बिचौलिया को पकड़ा और उनके पास से 95 हजार रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकट बरामद किया. इस दौरान यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगों को भी पकड़ा है. आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से छापेमारी की गयी. इस अभियान और छापेमारी के दौरान 95,219.55 रुपये (लगभग) मूल्य के 34 टिकट बरामद किया. इसके अलावा, यात्रियों के सामान की चोरी में शामिल 17 लोगों को पकड़ा गया. सभी व्यक्तियों पर रेलवे अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया. कटिहार की आरपीएफ टीम ने कटिहार की सीपीडीएस टीम के साथ मिलकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15909 में चेकिंग की और तीन लोगों को पकड़ा तथा उनके पास से 45,000/- (लगभग) रुपये मूल्य के चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी के प्रभारी को सौंप दिया गया. कहते हैं रेल अधिकारी ————————— रेलवे टिकटों की अनधिकृत और अवैध खरीद पर कड़ी निगरानी रखने के अलावा रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. ट्रेन यात्रा के दौरान समस्याओं से बचने के लिए उचित टिकट के साथ ही अपनी यात्रा करें. अगर रेल यात्रियों को अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान कोई समस्या आती है तो वे 139 (टोल-फ्री) डायल कर सकते हैं. सब्यसाची डे, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, एनएफ रेलवे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है