ऑटो पलटा, चालक सहित तीन लोग जख्मी

फोटो नं. 39 कैप्सन-दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के शालेपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार को चालक के संतुलन बिगड़ जाने से ऑटो पलट गया. घटना में चालक सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन-दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना क्षेत्र के शालेपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे-77 पर मंगलवार को चालक के संतुलन बिगड़ जाने से ऑटो पलट गया. घटना में चालक सहित तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. फलका के डॉक्टरों ने मो मोइज की गंभीर हालत देख कर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया. दो व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बीआर-39बी-0533 नंबर का ऑटो फलका निवासी बसंत साह, जोमालिक हैं, चला कर फलका से पोठिया तीन सवारी को लेकर जा रहे थे. इसी दौरान लापरवाही से स्टेट हाइवे-77 पर वाहन पलट गया. पकरिया निवासी अशोक राम (50), फलका निवासी मोइज आलम (55), चालक बसंत साह (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version