मुहर्रम पर अखाड़े में दिखाया जौहर
फोटो नं. 42 कैप्सन-मुहर्रम के अखाड़ा में करतब दिखाते कुरसेला. क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ताजिया जुलूस और अखाड़े के प्रदर्शन पर जगह-जगह पुलिस टुकडि़यां तैनात की गयी थी. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, अनि बीडी मुर्मू, सअनि विजेंद्र कुमार, सअनि मदन महतो सुरक्षा बलों के साथ सड़कों आदि स्थानों पर गश्ती कर रहे […]
फोटो नं. 42 कैप्सन-मुहर्रम के अखाड़ा में करतब दिखाते कुरसेला. क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. ताजिया जुलूस और अखाड़े के प्रदर्शन पर जगह-जगह पुलिस टुकडि़यां तैनात की गयी थी. थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, अनि बीडी मुर्मू, सअनि विजेंद्र कुमार, सअनि मदन महतो सुरक्षा बलों के साथ सड़कों आदि स्थानों पर गश्ती कर रहे थे. प्रखंड प्रमुख मनीष सिंह, मुखिया लाल बहादुर मंडल, पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव, आप के संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, संजय मधुकर आदि जुलूस में शांति व्यवस्था बनाये रखने को सक्रिय बने रहे. देवीपुर, बसुहार मजदिया, मेहर टोला से ताजिया जुलूस निकाल कर कुरसेला चौक के विभिन्न स्थानों पर लाठी, तलवार आदि से करतब दिखाया. जौहर दिखाने को लेकर विभिन्न अखाड़ों में प्रतिस्पर्धा बनी रही.