मुसापुर करबला मैदान में दिखाया करतब

फोटो नं. 43 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के ऐतिहासिक मुसापुर पंचायत के करबला में मंगलवार संध्या शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया था. प्रखंड के दर्जनों जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फोटो नं. 43 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड के ऐतिहासिक मुसापुर पंचायत के करबला में मंगलवार संध्या शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम संपन्न हुआ. जानकारी के मुताबिक पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया गया था. प्रखंड के दर्जनों जुलूस निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश के साथ दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये गये थे. मुसलिम समाज के लोगों ने आकर्षक ताजिया जुलूस के साथ सोमवार संध्या से मंगलवार संध्या तक लाठी, भाला, तलवार के साथ करतब दिखाया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ अनित कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमोद कुमार सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अवधेश मिश्रा आदि लगे थे. वहीं प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि, बीस सूत्री अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सकिम साह, देवानंद सिंह, मुखिया अनवारुल हक, राजेश राजन, जगतनारायण सिंह, धीरेंद्र भगत, सिकेंद्र आलम, नरेंद्र मिश्रा, संजय झा, प्रेम सिंह आदि व्यवस्था में लगे थे.

Next Article

Exit mobile version