जहर खाने से विवाहिता की मौत
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के गौरीडीह घुसकी निवासी नीशु देवी (20)की बीती रात अपने ससुराल बलवा सूजापुर में जहर खाने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीशु का विवाह 29 जून 2012 को सूजापुर के बलवा निवासी अशोक चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी के साथ हुआ था. जिसे दहेज के रूप में […]
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के गौरीडीह घुसकी निवासी नीशु देवी (20)की बीती रात अपने ससुराल बलवा सूजापुर में जहर खाने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीशु का विवाह 29 जून 2012 को सूजापुर के बलवा निवासी अशोक चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी के साथ हुआ था. जिसे दहेज के रूप में 50 हजार दिया था.
दोनों का वैवाहिक जीवन में मोटरसाइकिल की मांग ने खटास पैदा कर दी. इस मांग के एवज में पति-पत्नी के बीच एवं देवर नीरज चौधरी के द्वारा प्रताड़ित किये जाने से नीशु की मां सुनीता देवी एवं चाचा कालीचरण, रासबिहारी के द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर बीते दिनों अपने घर चले आये. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. बीती रात नीशु का देवर से कहासुनी हुई.
इस बीच विवाहिता ने जहर खा लिया. घर के लोगों ने रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतका के मां के बयान पर बरारी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.