कटिहार पैक्स चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान
फोटो नं. 2,3 मतदान के लिए कतार वद्ध मतदाता, सुरक्षा के लिए तैनात जवान आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाप्रतिनिधि, कटिहारपैक्स चुनाव 2014 के अंतर्गत सदर प्रखंड की छह पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए सोमवार को लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान […]
फोटो नं. 2,3 मतदान के लिए कतार वद्ध मतदाता, सुरक्षा के लिए तैनात जवान आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाप्रतिनिधि, कटिहारपैक्स चुनाव 2014 के अंतर्गत सदर प्रखंड की छह पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए सोमवार को लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित था. इस चुनाव में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड में मतदान के लिए कुल 13 बूथ बनाये गये थे. इनमें दलन पूरब पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा में तीन बूथ, भवाड़ा पंचायत के पंचायत भवन में एक, कटिहार पंचायत के सरवासा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन, सिरनियां पूरब पंचायत के उदामारेखा स्थित पैक्स गोदाम में दो बूथ, डेहरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताजगंज चिलमारा में दो बूथ, गरभैली पंचायत के पंचायत भवन में दो बूथ बनाये गये थे. प्रखंड की कटिहार पंचायत में 1641, भवाड़ा पंचायत में 626, सिरनियां पूरब पंचायत में 1367, डेहरिया पंचायत में 1313, गरभैली पंचायत में 961, दलन पूरब पंचायत में 1421 मतदाता हैं. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निर्वाची पदाधिकारी रंधीर कुमार तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार प्रत्यक्ष बूथ का जायजा लेते रहे.