हसनगंज को होगा अपना प्रखंड कार्यालय : मंत्री

बीस वर्षों से सामुदायिक भवन में चल रहा था प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि, बारसोईहसनगंज को अब अपना प्रखंड कार्यालय होगा. इसके लिए बिहार सरकार ने जिला बोर्ड की लगभग तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कैबिनेट से भी इसकी मंजूरी मिल गयी है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह बलरामपुर विधायक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

बीस वर्षों से सामुदायिक भवन में चल रहा था प्रखंड कार्यालयप्रतिनिधि, बारसोईहसनगंज को अब अपना प्रखंड कार्यालय होगा. इसके लिए बिहार सरकार ने जिला बोर्ड की लगभग तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. कैबिनेट से भी इसकी मंजूरी मिल गयी है. उक्त बातें बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह बलरामपुर विधायक डॉ दुलालचंद्र गोस्वामी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आइबी बारसोई में कही. उन्होंने कहा कि हसनगंज एवं डंडखोरा में अपना प्रखंड कार्यालय न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए जनता से वादा किया था कि वे दोनों प्रखंड को इस समस्या से निजात दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही डंडखोरा को भी अपना प्रखंड कार्यालय होगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि हसनगंज में पिछले बीस वर्षों से प्रखंड कार्यालय का सारा कामकाज सामुदायिक भवन में चलता था. इससे काफी परेशानी होती थी. कहा कि जिलाधिकारी कटिहार को हसनगंज में प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए निर्देश दिया गया है. एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि बारसोई भी शहीरकरण की ओर आगे बढ़ रहा है.जल्द ही यहां के लोगों को शहर जैसी सुविधा उपलब्ध होगी.

Next Article

Exit mobile version