अब और महंगा बिक रहा गुटखा

तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर बिहार सरकार ने लगायी है रोकउपभोक्ता से बढ़ा कर कीमत वसूल रहे दुकानदारप्रतिनिधि, कटिहारबिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगायी थी. हालांकि सिगरेट को मुक्त रखा गया था. इस आदेश की जिले में खुल कर धज्जी उड़ रही है. शहर समेत पूरे जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर बिहार सरकार ने लगायी है रोकउपभोक्ता से बढ़ा कर कीमत वसूल रहे दुकानदारप्रतिनिधि, कटिहारबिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगायी थी. हालांकि सिगरेट को मुक्त रखा गया था. इस आदेश की जिले में खुल कर धज्जी उड़ रही है. शहर समेत पूरे जिले में गुटखा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इतना ही गुटखा, सिगरेट का दाम सातवें आसमान पर है. जहां स्टॉक कम हो रहा है, वहां के दुकानदार मुंहमांगी कीमत वसूल रहे हैं. इसके बढ़े दाम पर नजर डालें. रजनीगंधा + तुलसी 20 से 25 रुपये में बिक रहा है. यह पहले 17 रुपये में मिलता था. मधु 5 रुपया में मिलता था, अब इसका दाम 8 से 10 रुपये लिया जाता है. दिलरुबा गुटखा भी मधु के दाम में ही बिकता है. सिगरेट 8 रुपये की जगह दस रुपये, 15 रुपये की जगह 20 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर इस पर जल्द ही अंकुश नहीं लगाया गया, तो कालाबाजार फलने-फूलने लगेगा. हालांकि इसके सबसे अधिक शिकार आम लोग ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version