शिक्षा दिवस पर अक्षर आंचल मेला का आयोजन

फोटो नं. 35 कैप्सन-प्रतियोगिता में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, बरारीशिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड के 14 संकुल के 118 तालीमी मरकज व टोला सेवकों के केंद्र पर नवसाक्षर महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया. साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव आशुतोष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन-प्रतियोगिता में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, बरारीशिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. प्रखंड के 14 संकुल के 118 तालीमी मरकज व टोला सेवकों के केंद्र पर नवसाक्षर महिलाओं के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया. साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव आशुतोष कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित अक्षर आंचल मेला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समन्वयक आशुतोष ने बताया मध्य विद्यालय सोफीचक मरघिया संकुल के प्रधानाध्यापक संजय सिंह, वरीय प्रेरक शाहबुद्दीन, मदन कुमार, काबर के विजय सिंह, लक्ष्मीपुर के सुनील कुमार साह, जगदीशपुर के मुक्ति पंडित, अनारकली के शमीम अख्तर, बकिया के संजीत यादव, बरेटा के नियाज आलम, सुखासन के हारुन, दुर्गापुर के हरेराम सिंह, शिशिया के हारुन रशीद, भंडारतल के राकेश कुमार व सुजापुर की वरीय प्रेरक प्रतिमा कुमारी ने अपने-अपने केंद्रों पर अक्षर मेला का आयोजन कर नवसाक्षर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अक्षर व अंक दौड़, कुरसी दौड़ व विकासात्मक जानकारी आदि की प्रतियोगिता कर सफल प्रतिभागी को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया. इसमें 14 संकुल के सभी प्रधानाध्यापक, मुखिया व आम लोगों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखा समन्वयक अमित कुमार, मोजिबुर्ररहमान आदि ने अपना योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version