कटिहार जिले में मिले 177 नये कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 3625
कटिहार जिले में मिले 177 नये कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 3625
कटिहार, जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लाख प्रयास के बावजूद कमी नहीं आ पा रही है. तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या से लाग खौफजादा हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार पटना व बेगूसराय के बाद सर्वाधिक 177 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज कटिहार में पाये गये हैं. इस तरह जिले में आइसीएमआर से जांच किये गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2534 हो गयी है. जबकि लोकल स्तर पर विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकार रेपिड एंटीजन किट से किये गये कोरोना जांच में कुल 991 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या 3625 तक पहुंच गयी है. जबकि कोरोना से ठीक होकर घर लॉटने वालों की संख्या 1111 है.
इस तरह जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 2514 है. जबकि कोरोना से अब तक जिले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें शहर में पांच, फलका में दो, बारसोई में एक तथा कदवा में एक की मौत कोरोना की चपेट में आकर हो चुकी है. जिले में 14 जुलाई से ही लगातार लॉकडाउन चल रहा है. करीब 27 दिनों का लॉकडाउन हो चुका है. इसके बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. दरअसल शुरू में की गयी लापरवाही का खामियाजा अभी जिले वासियों को भुगतना पड़ रहा है. हालांकि उस तरह की लापरवाही में अभी भी कोई कमी नहीं आयी है. लॉकडाउन के बावजूद शहर में बहुत सारी दुकानें खुल रही है. पुलिस-प्रशासन के लोग के सामने वैसी दुकानें खुल रही है. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.