सांसद पप्पू यादव की सभा 19 को
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के मीनापुर गांव में युवा शक्ति की बैठक मो अबसार आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि आगामी 19 नवंबर को सांसद पप्पू यादव एवं रंजीत रंजन की सभा आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रांगण में दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने बताया कि यह सभा पहले 20 […]
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के मीनापुर गांव में युवा शक्ति की बैठक मो अबसार आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि आगामी 19 नवंबर को सांसद पप्पू यादव एवं रंजीत रंजन की सभा आरडीएस कॉलेज सालमारी के प्रांगण में दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने बताया कि यह सभा पहले 20 नवंबर को होना तय था. लेकिन अब 19 नवंबर को सभा निर्धारित की गयी है. युवा शक्ति के मो अबसार आलम ने बताया कि सांसद पप्पू यादव सूबे में अन्याय के खिलाफ गरीबों के हक के लिए आंदोलन छेड़ रखा है. इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सालमारी में एक बड़े जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा को सफल बनाने के लिए युवा शक्ति के मो अफसर शकील, मो औरंगजेब, मो फक्कू, मो सद्दाम सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.