छिनतई के आरोपी युवक को भेजा जेल
बीती रात्रि ग्रामीणों ने पकड़ कर किया था पुलिस के हवालेफोटो नं. 2,3 कैप्सन-नाका के समीप उमड़ी भीड़, आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बैगना में छिनतई कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मंगलवार की रात पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. चूंकि बैगना में […]
बीती रात्रि ग्रामीणों ने पकड़ कर किया था पुलिस के हवालेफोटो नं. 2,3 कैप्सन-नाका के समीप उमड़ी भीड़, आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस अधिकारीप्रतिनिधि, कटिहारनगर थाना क्षेत्र के बैगना में छिनतई कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मंगलवार की रात पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी. चूंकि बैगना में नाका अवस्थित रहने के कारण पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कस्टडी में लेकर नाका में पूछताछ शुरू कर दी. घटना की खबर सुन कर आसपास के लोग नाका पर इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपी युवक को नगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर केएन सिंह और सहायक अवर निरीक्षक कमरे आलम थाना ले आये. थाना में पूछताछ के क्रम में पता चला कि युवक का नाम संतोष कुमार है, जो छपरा का रहनेवाला है. वह बीएमपी इलाके में अपने बहनोई के साथ रहता है. वहीं पीडि़त मो मकसूद आलम गरभैली गांव निवासी ने अपने दिये गये लिखित बयान में बताया कि रात्रि करीब आठ बजे बैगना होते हुए गरभैली अपने घर जा रहे थे, तभी उक्त युवक तीन-चार व्यक्ति के साथ मिल कर मारपीट कर मोबाइल व 750 रुपये छीन लिया. मो कैप्टन गरभैली गांव निवासी ने बताया कि मोटरसाइकिल को रोक कर मुझसे 9700 रुपये छीन लिया. मालूम हो कि जिस स्थान पर छिनतई हुई, वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि सुनसान रास्ता रहने के कारण यहां पर आये दिन छिनतई की घटना घटित होती रहती है.