रूपम के जज्बे को सलाम
पैर से लिखकर दी स्नातक की परीक्षाफोटो नं. 12 कैप्सन-पांव से लिखकर स्न्नातक की परीक्षा देती छात्रा प्रतिनिधि, कटिहारस्नातक वर्ग की फाइनल परीक्षा में हाथ से विकलांग रुपम कुमारी अपने पैर से हिंदी प्रतिष्ठा की उत्तर पुस्तिका लिखते देखी गयी. उनके इस जज्बा को सलाम! समाज और देश में महिलाएं कुछ कर गुजरने की नीयत […]
पैर से लिखकर दी स्नातक की परीक्षाफोटो नं. 12 कैप्सन-पांव से लिखकर स्न्नातक की परीक्षा देती छात्रा प्रतिनिधि, कटिहारस्नातक वर्ग की फाइनल परीक्षा में हाथ से विकलांग रुपम कुमारी अपने पैर से हिंदी प्रतिष्ठा की उत्तर पुस्तिका लिखते देखी गयी. उनके इस जज्बा को सलाम! समाज और देश में महिलाएं कुछ कर गुजरने की नीयत से सक्रिय तो है किंतु विकलांग महिला के जेहन में कुछ विशेष करने की इच्छाशक्ति अन्य महिलाओं से इन्हें अलग अवश्य करता है. रुपम एमजेएम महिला कॉलेज में चल रही परीक्षा में शामिल हुई. इस बाबत एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ चंदना झा ने रुपम कुमारी के साहस की सराहना करते हुए बताया कि आरके कॉलेज पूर्णिया, पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया एवं आरके महिला कॉलेज किशनगंज के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र निश्चित हुआ है. इस परीक्षा में कुल 15 सौ छात्र-छात्राओं को 12, 14, 16 सहित आगामी 26 नवंबर 2014 तक में उपस्थित रह कर विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों की परीक्षा देना है. बुधवार को शुरू हुई फाइनल परीक्षा में प्रथम पाली में 296 एवं द्वितीय पाली में 288 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. दोनों पालियों में अपने विषयों के अनुसार कुल 584 परीक्षार्थी शामिल हुए.