सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसडीपीओ ने शुरू की जांच

बलरामपुर. प्रखंड के किरोरा गांव के समीप मंगलवार को एक विवाहिता की दुष्कर्म उपरांत उसकी हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. घटना को हुए एक दिन बीत गये लेकिन इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना को लेकर बुधवार को बारसोई एसडीओ चंद्रिका प्रसाद अवर निरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

बलरामपुर. प्रखंड के किरोरा गांव के समीप मंगलवार को एक विवाहिता की दुष्कर्म उपरांत उसकी हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. घटना को हुए एक दिन बीत गये लेकिन इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना को लेकर बुधवार को बारसोई एसडीओ चंद्रिका प्रसाद अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं सअनि हंसराज राम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की एवं घटना को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. सनद हो कि किरोरा रेल गुमटी में बीते 15 दिन पूर्व एक महिला आरीफा खातून की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था इसके पूर्व भी इस रेल गुमटी पर अपराधी कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुके हैं. क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर क्षोभ प्रकट करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि में मुखिया पति सरवर आलम, सरपंच पति राकेश बोसाक पैक्स अध्यक्ष नूर सनोवर ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटना पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस विफल साबित हो रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसपी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग करते हुए हत्या व सामूहिक दुष्क र्म के आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version