अवैध शराब दुकान बंद कराने की मांग
आबादपुर. बारसोई प्रखंड के हरनोई पंचायत के चरखोरा गांव में गांव के बीचो-बीच शराब की अवैध दुकानें हैं, जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है. पंचायत की मुखिया जमीला खातून के अनुसार यह दुकान मसजिद तथा प्राथमिक विद्यालय से सटा हुआ है. पूर्व मुखिया अनुप कुमार सरकार जदयू नेता इमरान अली तथा मो मेराज आलम […]
आबादपुर. बारसोई प्रखंड के हरनोई पंचायत के चरखोरा गांव में गांव के बीचो-बीच शराब की अवैध दुकानें हैं, जिससे आम जनता में काफी आक्रोश है. पंचायत की मुखिया जमीला खातून के अनुसार यह दुकान मसजिद तथा प्राथमिक विद्यालय से सटा हुआ है. पूर्व मुखिया अनुप कुमार सरकार जदयू नेता इमरान अली तथा मो मेराज आलम आदि लोगों ने उक्त शराब दुकान को अविलंब बंद करवाने की मांग की है.