डीएम ने छह स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन रोका

-पल्स पोलियो अभियान को लेकर डीएम ने की बैठकफोटो नं. 8 कैप्सन डीएम, सीएस व अन्य पदाधिकारी बैठक करते हुए, 9 उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक डीएम प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें 16 से 22 नवंबर तक चलनेवाली पल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

-पल्स पोलियो अभियान को लेकर डीएम ने की बैठकफोटो नं. 8 कैप्सन डीएम, सीएस व अन्य पदाधिकारी बैठक करते हुए, 9 उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक डीएम प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें 16 से 22 नवंबर तक चलनेवाली पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन डॉ सुभाषचंद्र पासवान ने पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना प्रस्तुत किया. इस दौरान अभियान के प्रति उदासीन कुछ सेविकाओं से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. -छह स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन रोकाबैठक में यह बात सामने आयी कि अमदाबाद, बलरामपुर, फलका, कोढ़ा, प्राणपुर, समेली प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा निर्धारित प्रारूप में पर्यवेक्षण रिपोर्ट समर्पित नहीं किया जाता है. इस पर डीएम ने इन छह स्वास्थ्य प्रबंधकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक के समापन पर डीएम ने पांच माह बाद 16 से 22 तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य, एसएमओ डॉ अतुल अरुण, एसीएमओ, डीएमओ सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक तथा सीडीपीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version