बलिया बेलौन पुलिस ने शनिवार को विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान फुटानी चौक मीनापुर के निकट 18 किलो गांजा के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वाहन को देख ऑटो में सवार सातों तस्कर भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उनके बैग की तलाशी लेने पर पैकेट बरामद हुआ. इसकी जांच करने पर गांजा बरामद हुआ. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की गांजा के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस में करीब 18 किलो गांजा है. पूछताछ करने पर तस्करों में चन्दन कुमार मंडल 20 वर्ष, अनीता देवी 50 वर्ष, अहिल्या देवी 29 वर्ष, सीता देवी 35 वर्ष, लारो देवी 30 वर्ष, आरती देवी 30 वर्ष, भारती देवी उम्र 30 वर्ष सभी काबर कोठी बरारी निवासी है. सभी तस्करों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए कटिहार भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया की इन पर बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम की धारा 20 बी 21 बी के तहत कार्रवाई की गयी है. ये लोग गांजा लेकर पश्चिम बंगाल से बरारी थाना क्षेत्र अपने घर जा रहे थे. गस्ती के दौरान पकड़ा गया. सभी तस्करों को कटिहार न्यायालय भेजा गया है. वहां से जेल भेज दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
18 किलो गांजा बरामद, छह महिला व एक पुरुष तस्कर गिरफ्तार
बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले है सभी तस्कर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement